लखनऊ। उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भारी मतों से विजय हासिल की है। उन्होंने INDIA गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हरा दिया है। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने सी.पी. राधाकृष्णन को बधाई दी है।
सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
सीएम योगी ने कहा कि भारत के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर NDA के प्रत्याशी सी.पी. राधाकृष्णन को हार्दिक बधाई। राष्ट्र के प्रति आपकी अटूट निष्ठा, दृढ़ प्रतिबद्धता और समृद्ध अनुभव भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को और अधिक सशक्त व उज्ज्वल बनाएगा।
READ MORE: ‘शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा कोई गरीब बच्चा…’, योगी सरकार का बड़ा ऐलान, स्कूलों की मनमानी पर लगेगी रोक
बता दें कि सीपी राधाकृष्णन को इस चुनाव में कुल 452 वोट मिले हैं। जबकि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 300 ही वोट हासिल हुए। संघ और बीजेपी से उनका गहरा नाता रहा है। सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल हैं, वो तमिलनाडु से आते है। उनका पूरा नाम चन्द्रपुरम पोनुस्वामी राधाकृष्णन है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें