लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना के मामलों में बंपर बढ़त जारी है. दिनो-दिन कोरोना संक्रमण खौफनाक होता जा रहा है. राज्य में शनिवार को 12,787 नए मामले आए हैं. वहीं राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 4059 नए केस सामने आए.
प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना से 48 लोगों की मौत हुई है, जबकि 12,787 लोग वायरस से संक्रमित मिले हैं. अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 9085 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव केस 58,801 है. कोरोना से सबसे ज्यादा हालात राजधानी लखनऊ में बेकाबू है.
एक दिन के भीतर 4059 नए मामले सामने आए हैं, और संक्रमण से 23 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 1301 मरीजों की कुल मौतें हुईं हैं. इसके अलावा राज्य के बाकी शहरों में भी कोरोना के मामलों में हालात ज्यादा अच्छे नहीं हैं.