पीलीभीत. जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है, जहां खेत की रखवाली करने गए एक युवक को खतरनाक मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया. इस घटना के बाद अगले दिन मरने वाले युवक को ढूंढ रहे कुछ लोगों ने दलदल के पास मगरमच्छ और मृतक की खोपड़ी पड़ी देखी.

लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी. मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम भी पहुंची. दूसरी ओर खबर सुनते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई. मृतक की खोपड़ी से मृतक युवक की पहचान की गई. घटना के बाद वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा है. मझोला क्षेत्र के रघुलिया गांव में 26 वर्षीय सुखदेव सिंह उर्फ देबू पास में ही किसान मंगलसेन के खेत पर फसल रखवाली को गया था. हमेशा की तरह वह फसल की रखवाली के बाद अगली सुबह तक घर नहीं लौटा. काफी समय तक नहीं आने पर उसकी मां लक्ष्मी कौर को चिंता हुई और उसने ग्रामीणों को इस बारे में बताया.

इसे भी पढ़ें – नदी में मगरमच्छ के मुंह में दबी महिला, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

ग्रामीण युवक को तलाशते हुए जब दलदल की तरफ से गुजर रहे थे तो उन्हें पास में पड़ी इंसान की खोपड़ी और एक मगरमच्छ को देखा. धड़ से अलग पड़े सिर को देखकर ग्रामीणों ने सुखदेव सिंह की पहचान की. जिसके बाद उसकी मां को भी जानकारी भेज दी गई. खेत पर रखवाली करने गया सुखदेव बेहद गरीब और अपनी बूढ़ी मां का इकलौता सहारा था. सुखदेव की मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है.

Read more – Nipah Virus Suspected In Mangalore