बाराबंकी. सफदरगंज थानाक्षेत्र के कस्बा सफदरगंज निवासी एक युवक ने बहन के कथित प्रेमी की गर्दन दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद सफदरगंज बदोसराय मार्ग पर स्थित कल्याणी नदी पुल के नीचे दफना दिया. पुलिस ने लाश को बरामद कर लिया है.
आरोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि मृत युवक रोहित कनौजिया उसकी बहन के ऊपर गलत नजर रखता था और वो उसको भगा ले जाने की योजना बना रहा था. इस बात का पता चलने पर बीती 25 जुलाई को मृतक खेत मे धान लगवा रहा था और उसे फोन करके कल्याणी नदी पुल के नीचे बुलाया. बुलाने के लिए उससे कहा कि एक लड़की और एक लड़का दोनों पुल के नीचे गए हैं. आओ देखते हैं कौन है और इस बात को सुनकर मृत युवक रोहित वहां आ गया. उसके आने के बाद हत्यारोपी सौरभ तिवारी पुत्र विनोद तिवारी ने रोहित कनौजिया की गर्दन को कपड़े से कस दिया. उसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिर आरोपी उसको उसी जगह पर गाड़ दिया और बेफिक्र होकर घूमने लगा.
रोहित के घर वालों ने पुलिस से शिकायत की जिसमें हत्यारोपी सौरभ पुत्र विनोद तिवारी पर गायब करने का शक जताते हुए कहा कि इसी ने रोहित को गायब करके उसके साथ मे कुछ गलत किया है. उसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए सौरभ को हिरासत में लेकर उससे सख्ती की, तो वह टूट गया. आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करके कल्याणी नदी के पुल के नीचे पुलिस को लेकर गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया.