कुशीनगर. अपराध और अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत आज कुशीनगर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. अंतरराज्यीय गैंग के सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. साथी ही लूट की घटना में प्रयुक्त होने वाले तीन असलहा, चाकू और चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की.

जनपद में यह संगठित गिरोह पुलिस के लिए काफी दिनों से सिरदर्द बना हुए था, जो पड़ोसी राज्य बिहार के होनें के चलते शातिर व पेशेवर लुटेरे यूपी में घटना को अंजाम देने के बाद बिहार में शरण ले लेते थें. जो काफी दिनों से जनपद में व बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय थें और सुनसान जगहों पर जा रहे व्यक्तियों को निशाना बनाकर अवैध असलहा दिखाकर फायर कर उनकी मोटरसाइकिल व रुपए लूट लिया करते थे और लूट की गाड़ियों को कुछ दिन उपयोग करने के बाद उनका नंबर प्लेट बदलकर बेच देते थे. यह सभी अपराधी बिहार राज्य के रहने वाले हैं, जिन पर पहले से ही कई थानों में अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि तीन माह पूर्व सलेमगढ़ पेट्रोल पंप के पास से सिपाही पर गोली चला कर अपाची छीनने का प्रयास करने और डेढ़ माह पूर्व बिहार राज्य के कटया बाजार में एक दुकान से पेट्रोल का डिब्बा लेकर भागे थे. दुकानदार द्वारा पीछा करने पर उसको गोली मारकर हत्या करने की भी घटना को अंजाम दे चुके हैं. इसके अलावा इन अभियुक्तों पर बिहार राज्य में भी अवैध असलहा दिखाकर मोटरसाइकिल छीनने व लूट व हत्या जैसे जघन्य अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. जिन पर बिहार में मुकदमा पंजीकृत हैं.

इन अपराधियों को पकड़े जाने के बाद पुलिस राहत की सांस ली. वहीं तरया सुजान पुलिस व स्वाट टीम की महत्वपूर्ण भूमिका इन अपराधियों की गिरफ्तारी व धर-पकड़ में रही है. प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी, पुलिस टीम थाना तरया सुजान, प्रभारी स्वाट अमित शर्मा, उ.नि. मुबारक खां स्वाट टीम, नि. धनजंय कुमार राय, उ.नि. राजकुमार बरवार, हे.का. अशोक सिंह स्वाट टीम, का. रंजीत यादव स्वाट टीम, का. राघवेन्द्र सिंह स्वाट टीम, का. संदीप भाष्कर स्वाट टीम, का. सचिन कुमार स्वाट टीम और कम्प्यूटर आपरेटर शम्मी श्रीवास्तव सर्विलांस सेल का अपराधियों को पकड़ने में बड़ा योगदान रहा है.