अंकित मिश्रा, बाराबंकी. स्वाट व कोतवाली नगर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध मारफीन के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा किया है और बरामद मारफीन की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमत करीब 9 करोड़ रुपए बताई जा रही है. एसपी यमुना प्रसाद ने रविवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में जानकारी साझा की है.

बाराबंकी जिले का अगर किसी भी बात में कही से नाम देशभर में लिया जाता है तो वो मारफीन के लिए, इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम ने ज्वॉइंट ऑपरेशन के तहत दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 3 किलो ग्राम से अधिक अवैध मारफीन बरामद करने का दावा कर रही है. बरामद मारफीन की अंतर्राष्ट्रीय बाजारों कीमत 9 करोड़ रुपए बताई जा रही है. एसपी ने तस्करों के बारे में जानकारी देते हुए उनके नामों का खुलासा किया है. जिसमें कोतवाली नगर के आवास विकास कॉलोनी में स्थित काशीराम कॉलोनी का रहने वाला और दूसरा तस्कर नगर कोतवाली के ही मोहल्ला कटरा के अहिरनपुरवा का निवासी है. इनके नामों को बताते हुए एसपी ने कहा कि गिरफ्तार तस्कर इबादुलहक सिद्दीकी निवासी अहिरनपुरवा कटरा व मुईन अब्बास निवासी काशीराम कॉलोनी है. ये लोग मणिपुर राज्य से मारफीन लाकर लखनऊ, बरेली, बाराबंकी व अन्य जनपदों में छोटी छोटी मात्रा मे सप्लाई करते थे.

तस्करों के बारे में बताते हुए कहा कि ये लोग मणिपुर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता व अन्य जगहों से मारफीन लाकर के प्रदेश के पश्चिम के जिले बरेली, लखनऊ व बाराबंकी व अन्य जिलों में सप्लाई करते थे. इनके गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें एक्टिव है. जल्द ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी की पूरी संभावना है. इनमें इबादुलहक पहले भी दूसरे राज्य से एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा जा चुका है.