बाराबंकी. साले की हत्या करने वाले जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि एक वर्ष पूर्व साले का अपहरण कर गला दबाकर हत्या की थी. पुलिस ने जीजा सहित दो आरोपियों को जेल भेजा है.
मामला हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के कनवा गांव का है. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, हाफ स्वैटर, मृतक की अस्थियां व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया. पुलिस ने हत्या के आरोपी जीजा और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.