कानपुर. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि थाने में पुलिस कर्मियों का सम्मान कर रहे हैं. पुलिस कस्टडी से 25,000 के इनामी बदमाश को भगाने वाला आरोपी नारायण सिंह भदौरिया एसीपी को माला पहनाकर सम्मानित कर रहा है. वहीं, हत्या के मामले में जमानत पर बाहर चल रहा मोनू पांडेय पुलिस के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा नजर आ रहा है. इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को सम्मानित कर रहा है.
जूही थाना क्षेत्र में दो दिन पहले व्यापारी नेता अनूप अवस्थी की होंडा सिटी कार चोरी हो गई थी. जूही पुलिस ने इस चोरी की घटना को संज्ञान में लेते हुए कार बरामद की थी. व्यापारी नेता की कार बरामद करने पर उत्साहित दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी जूही पुलिस को सम्मानित करने के लिए पहुंचे थे. व्यापारियों के साथ नारायण सिंह भदौरिया और हत्यारोपी मोनू पांडेय भी पुलिस का सम्मान करने के लिए पहुंचे थे. सम्मान समारोह में पहुंची डीसीपी रवीना त्यागी की नजर जब नारायण सिंह भदौरिया पर पड़ी तो उन्होंने एतराज किया. इसके साथ मीडिया के कैमरों को देखकर नारायण सिंह भदौरिया मौके से भाग निकला, लेकिन मोनू पांडेय व्यापारी नेताओं के साथ थाने में पुलिस कर्मियों का सम्मान करता रहा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें – UP NEWS : संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पीछे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
नारायण सिंह भदौरिया बीजेपी में दक्षिण जिला मंत्री था. बीते 2 जून को नारायण सिंह भदौरिया का जन्मदिन था. नारायण के जन्मदिन की पार्टी नौबस्ता स्थित एक गेस्ट हाउस में चल रही थी. जन्मदिन की पार्टी में 25,000 का इनामी बदमाश मनोज सिंह भी शामिल हुआ था. नौबस्ता थाने की पुलिस ने इनामी बदमाश मनोज सिंह को गेस्ट हाउस के बाहर से दबोच लिया था. नारायण सिंह भदौरिया ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ मिलकर पुलिस की जीप को रोक लिया था. इसके बाद पुलिस कस्टडी से छुड़ा कर भगा दिया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
Read more – G7 Meeting: British PM and US President to Discuss Afghanistan Issue
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक