लखनऊ । उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला ने खुद को IAS की पत्नी बताकर 1.5 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। महिला पहले किटी पार्टी के जरिए अमीर महिलाओं से संपर्क करती फिर अपनी मीठी मीठी बातों में उन्हें फंसा लेती। मौका पाकर महिला उनसे पैसों का डिमांड करती और पैस मिल जाने के बाद वहां से गायब हो जाती।

यह भी पढ़े : पुलिस के साथ तो खेल हो गयाः रिटायर्ड IPS बनकर बुजुर्ग ने कमिश्नर पर झाड़ा रौब, 2 को कराया सस्पेंड, फिर एक गलती ने खोल दी फर्जी अधिकारी की पोल

महिला की पहचान रश्मि सिंह के रुप में हुई है, जो अपनी आलीशान लाइफस्टाइल दिखाकर अमीर महिलाओं को ठगने का काम करती है। रश्मि सिंह ने अब तक 10 महिलाओं से तकरीबन 1.5 करोड़ रुपये की ठगी कर ली है। इंदिरा नगर में रहने वाली नेहा ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया, जिसके बाद करोड़ों की ठगी का खुलासा हुआ।

यह भी पढ़े : वार्षिक प्रोग्राम में हुआ कुछ ऐसा, छात्र ने PT टीचर को बुरी तरह पीटा, जानिए पूरा मामला

नेहा ने पुलिस को बताया 13 साल पहले एक दोस्त के जरिए रश्मि सिंह से उसकी मुलाकात हुई। फिर धीरे धीरे मुझे अपने बातों के जाल में फंसाने लगी, बच्चों की बर्थ-डे पार्टी में बुलाकर उसने मेरा भरोसा जीत लिया। इसके बाद अलग अलग प्रकार के बहाने बनाकर उसने मुझसे 18 लाख रुपए ऐठ लिए।

यह भी पढ़े : UP Police Constable Recruitment Exam Result: परिणाम आने के बाद जारी हुआ कटऑफ, देखिए लिस्ट

नेहा ने आगे बताया जब मैने रश्मि पर दबाव बनाए तो उसने जैसे तैसे करके 5 लाख लौटाए और बचे हुए पैसे वापस लेने के लिए दिसंबर में दयाल पैराडाइस बुलाया। लेकिन वहां उसने पैसा नहीं दिया और बाद में उसके तेवर ही बदल गए, एक दिन उसने मुझे धमकी दी और उल्टा मेरे खिलाफ FIR दर्ज करवा दी। इसके बाद मेरे पति के पास थाने से फोन आया और बातचीत के दौरान मुझे इतनी बड़ी ठगी का पता चला।