लखीमपुर-खीरी. कोरोना काल में भी तिलक और शादी समारोह में भारी भीड़ जुट रही है. लगातार कोरोना गॉइडलाइन की धज्जियां उड़ने के वीडियो सामने आ रहे हैं. ऐसा ही उत्त्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक तिलक समारोह का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारी भीड़ दिखाई दे रही है. कार्यक्रम में धुआंधार फायरिंग की गई. साथ ही बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
धौरहरा क्षेत्र के एक गांव में कोरोना संक्रमण को भूल कर, कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए तिलक समारोह में बार बालाओं का डांस कराया गया. जिसमें हर्ष फायरिंग भी की गई. हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने वायरल वीडियो को देखकर दो लोगों को नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कोतवाली क्षेत्र के चिकनाजती गांव का बताया जाता है. जानकारी के अनुसार चिकनाजती गांव निवासी सुभाष वर्मा के घर मे मंगलवार को तिलक था. जिसमें नाच गाने का इंतजाम किया गया था.
इसे भी पढ़ें – देखें Video: वरमाला से पहले दुल्हन ने की फायरिंग
वायरल वीडियो को देखकर पुलिस ने आयोजक ओमप्रकाश व विपिन कुमार सहित दो लोगों के खिलाफ नामजद व एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Read more – India Logs 1.34 Lakh Cases; Steady Decline in Active Cases Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक