लखनऊ। पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर, संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नीट परीक्षा में कम अंक हासिल करने वाले छात्रों को पास कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा कर साइबर टीम ने बुधवार को कठौता चौराहे के पास से सरगना सहित दो जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इनके पास से फर्जी सीपीयू, वाई-फाई डोंगल, आउटर, मोहर, चेकबुक के अलावा कई फर्जी दस्तावेज व 498490 रूपए की नकदी बरामद हुई है।
संतोष कुमार को गिरफ्तार किया
साइबर सेल के डीसीपी कमलेश दीक्षित ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि इस साइबर सेल टीम ने बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले के थाना वरूण क्षेत्र स्थित फतेहपुर निवासी अभिनव शर्मा उर्फ प्रेम शंकर विद्यार्थी उर्फ राजीव सिंह उर्फ संजीव सिंह उर्फ सर्वेश शुक्ला व सराई समस्तीपुर बिहार निवासी संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है जो देश भर में फैला हुआ है। बताया जा रहा है कि यह लोग नीट परीक्षा पास कराने के नाम पर अबतक सैकड़ों छात्रों के अभिभावकों से देश व प्रदेश के नामी-गिरामी स्कूल-कॉलेजों में दाखिला कराने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं।
तभी से चल रहा था फरार
बताया जा रहा है कि पुलिस की पकड़ में आया आरोपी अभिनव शर्मा उर्फ प्रेम शंकर विद्यार्थी ने पूछताछ में बताया कि वह शिक्षा क्षेत्र में एमबीबीएस, इंजीनियरिंग, बीफार्मा व अन्य कोर्सेस में दाखिला के नाम पर अलग-अलग राज्यों में हाईटेक अपराध करने की बात स्वीकार किया है। पुलिस को यह भी बताया कि कुछ दिनों पहले पटना से सहारनपुर पेशी पर जाते समय ट्रेन से कूदकर भाग निकला था तभी से फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि फरारी के दौरान अन्य सहयोगियों की मदद से पहचान पत्र लेकर अलग-अलग शहरों एडमिशन कराने का आलीशान दफ्तर खोलकर सोशल मीडिया के जरिए प्रचार-प्रसार कर छात्रों के अभिभावकों को बुलाकर अपनी बातों में फंसाकर उनकी मेहनत की कमाई बटोर फुर्र हो जाता था।
READ MORE: प्राथमिक शिक्षा सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम, 75 जिलों के 150 नोडल विशेषज्ञ हुए प्रशिक्षित, स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम को मिलेगी गति
इनके अलावा कई भी लोग हुए ठगी का शिकार
जनपद आजमगढ़ व हाल पता निवासी इंदिरा नगर निवासी विजय बहादुर , 45 लाख रुपए, राजेश वर्मा से बीस लाख रुपए, दीपक से 28 लाख रुपए प्रीति, सिंह से 23 लाख रुपए, अनिल कुमार से 18 लाख रुपए, स्मिता राव से 45 लाख रुपए तो महज बानगी भर है बताया जा रहा है कि ठगों ने अबतक कई लोगों से करोड़ों रुपए डकार चुके हैं।
READ MORE: रात के अंधेरे में मौत का तांडवः ट्रेलर और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच जोरदार भिड़ंत, चालक सहित दो लोगों की गई जान, 1 गंभीर घायल
लोगों की गाढ़ी कमाई बटोर विदेश में ऐश कर रहे थे आरोपी
डीसीपी साइबर सेल कमलेश दीक्षित के मुताबिक इस गिरोह का सरगना प्रेम शंकर विद्यार्थी है। उन्होंने कहा कि पूछताछ में पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म इक़बाल करते हुए बताया कि लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने के बाद दुबई सहित अन्य विदेशों में जाकर महंगे होटलों में एशो-आराम करते थे। बताया जा रहा है कि इनका एक संगठित गिरोह है जो 70 से अधिक शहरों गोरखपुर व वाराणसी सहित फर्जी संस्था खोलकर लोगों को नामी-गिरामी स्कूल-कॉलेजों में दाखिला कराने के नाम पर ठगी कर रहे थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

