लखनऊ. समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा 5 अगस्त यानि गुरुवार को निकलेगी. अखिलेश यादव साइकिल यात्रा निकालकर लोगों से संपर्क करेंगे. इस दौरान सरकार की खामियां भी गिनाएंगे.
वहीं गुरुवार को सपा नेता जनेश्वर मिश्र अपने जन्मदिन पर पार्क तक साइकिल चलाएंगे. मिश्र पहले गुरुवार को सुबह 10 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे. मीडिया ब्रीफिंग के बाद साइकिल यात्रा निकलेगी. साइकिल यात्रा पार्टी कार्यालय से लॉरेटो होकर जियामऊ जाएगी. वहीं जनेश्वर मिश्रा पार्क में मूर्ति पर माल्यापर्ण करेंगे. बता दें कि सपा कार्यकर्ता जनेश्वर मिश्र का 89वां जन्मदिवस मना रहे हैं. पार्टी कार्यालय के बाहर से भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.