भदोही. यूं तो योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर खूब दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत सारे खोखले दावों की पोल खोलते नजर आती है. बावजूद सरकार और उसका सिस्टम मौज में है. इसी का नतीजा है कि गुंडे-बदमाशों के हौसले बुलंद है. आए दिन प्रदेश में बड़ी-बड़ी वारदातें हो रही हैं. इन सबके बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दलित युवक को दुकान के पास पेशाब करने पर पीटा गया. गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने युवक को बचाया और इलाज के लिए अस्पताल ले गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘ग्राहक आएंगे तो’… डांस प्रोग्राम के बहाने पति-पत्नी ने लड़की को बुलाकर बनाया बंधक, 3 दिन तक की दरिंदगी, फिर…

बता दें कि पूरा मामला चौरी रोड ब्लॉक के पास का है. जहां बीते दिन 18 वर्षीय आदित्य सोनकर को पेशाब करते हुए देख मौर्य परिवार ने देख लिया था. उसके बाद दूसरे दिन उससे पूछताछ कर मारपीट की. इतना ही नहीं जाति संबंधी अपशब्दों का प्रयोग भी किया.

इसे भी पढ़ें- महबूब, महबूबा और मौत का खेलः आधी रात प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, फिर एक ने ‘LOVE के लफड़े’ में उठाया खौफनाक कदम…

वहीं युवक को पिटता देख आसपास के लोगों ने उसे बचाया. उसके बाद उसको इलाज के लिए अस्पताल ले गए. घटना के दूसरे दिन युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक