अनूप मिश्रा, बहराइच। ककरहा रेंज के मुरावनपुरवा गांव में वन विभाग की कार्रवाई से तेंदुआ पकड़ा गया है. जो पिछले कुछ दिनों से लोगों के लिए खतरा बना हुआ था. गांव के लोग तेंदुए के लगातार हमलों से डरे हुए थे. खासकर जब धर्मपुर बेझा गांव में एक किसान पर हमला कर तेंदुआ ने उसकी जान ले ली थी. इस घटना के बाद गांव वालों ने तेंदुए को पकड़ने की मांग की थी. वन विभाग ने फौरन कदम उठाते हुए पिंजरा लगाया. जिसमें बुधवार रात 12 बजे तेंदुआ कैद हो गया.
क्या कहते हैं अधिकारी?
वन क्षेत्राधिकारी डीपी कनौजिया के मुताबिक, पकड़ा गया तेंदुआ मादा है और उसकी उम्र तीन साल से अधिक है. डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि तेंदुए की स्वास्थ्य जांच के लिए तीन डॉक्टरों की टीम बुलाई गई है. उच्च अधिकारियों के आदेश पर आगे की कार्रवाई होगी.
गांव में मचा था आतंक
धर्मपुर बेझा गांव के लोगों ने पिछले एक हफ्ते से तेंदुए की आमद की शिकायत की थी. खासकर जब उसने एक किसान की जान ली थी. गांव वालों की मांग के बाद पिंजड़ा लगाया गया और अब मुरावनपुरवा में ये खतरनाक तेंदुआ काबू में आ चुका है. जिसके बाद ग्रामीणों ने चैन की सांस ली है.
इसे भी पढ़ें- बीवी के आबकारी निरीक्षक होने का फायदा उठाता रहा सिपाही, ठेका निरस्त कराने का धौंस दिखाकर ले रहा था पैसे, रंगे हाथ पकड़ाया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें