आगरा. डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन अपने पति बो टेनबर्ग के साथ रविवार को ताजमहल का दीदार करने पहुंची. यहां उन्होंने मोहब्बत की निशानी ताजमहल को देखने के बाद विजिटर बुक पर कमेंट लिखा ‘दिस प्लेस इज ब्यूटीफुल.’

मेटे फ्रेडरिक्सन अपने पति के साथ आगरा में करीब दो घंटे का समय बिताया. वे डायना सीट पर पहुंची, जहां उन्होंने डेलीगेशन के साथ फोटो सेशन कराया. इसके बाद उन्होंने आगरा के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी फोटो खिंचाए. आगरा में उनका जगह-जगह ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया.

इसे भी पढ़ें – गवाहों के सबूत के आधार पर मुख्य आरोपी आशीष मिश्र घटना स्थल पर था मौजूद, ऐसे हुई पुष्टि

बता दें कि वर्ष 2020 के बाद आगरा में पहली बार वीवीआईपी गेस्ट ताजमहल देखने पहुंचा है. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी में ताज का दीदार किया था. डेनमार्क की प्रधानमंत्री शनिवार को विशेष विमान से आगरा पहुंची थीं. रात को होटल अमर विलास के सुईट में ठहरीं थीं. रविवार को उन्होंने अपने पति के साथ ताजमहल और आगरा किला का दीदार किया.

Read more – Super Dancer Chapter 4 Winner Florina Takes Home The Trophy