बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली के आला हज़रत परिवार की बहू निदा खान ने एक वीडियो बयान जारी कर मौलाना तौक़ीर रज़ा खान के समर्थकों पर धमकी देने का आरोप लगाया है। निदा ने कहा कि 26 सितंबर की झड़प के बाद से उन्हें लगातार फोन कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं।

तौकीर को उसके कर्मों की सजा मिल रही

निदा खान ने कहा कि जो तौक़ीर मियां ने किया, वही अब मेरे साथ हो रहा है। तौकीर और उसके संगठन की सोच तालिबानी है। निदा ने मौलाना तौकीर पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि तौकीर को उसके कर्मों की सजा मिल रही है। तौकीर की वजह से तमाम मुस्लिम बर्बाद हुए है। अंजान नंबरों से फोन पर धमकी दी जा रही है। मुझे कुछ हुआ तो उसका जिम्मेदार तौकीर होगा।

READ MORE: प्रयागराज में पत्रकार की हत्या: पुलिस ने आरोपी का किया एनकाउंटर, पैर में लगीं तीन गोलियां

निदा ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग

निदा खान ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है और कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है, तो इसकी जिम्मेदारी उन लोगों की होगी जो उन्हें डराने-धमकाने में लगे हैं। बता दें कि निदा खान आला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी चलाती हैं। उसका अपने शौहर से विवाद चल रहा है।