आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां स्कॉट गाड़ी को डीसीएम ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

हादसे में 4 पुलिसकर्मी घायल

यह पूरा मामला जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र का है। जहां एक तेज रफ्तार डीसीएम ने स्कॉट गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने DCM वाहन को कब्जे में लिय, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।

READ MORE: ये हत्या है या आत्महत्या? संदिग्ध परिस्थितियों में डिप्टी CMO की मिली लाश, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी खाकी

आरोपी DCM चालक की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि सभी पुलिसकर्मी उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय की सुरक्षा में थे। हादसे में 3 होमगार्ड और 1 उपनिरीक्षक घायल हुए है। आरोपी DCM चालक की तलाश जारी है।