बाराबंकी. सोमवार की सुबह बाइक से राजधानी लखनऊ ड्यूटी करके घर लौट रहे युवक की बाइक में एक अनियंत्रित DCM वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी. जिसके बाद मौके पर ही युवक की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. वहीं जानकारी होने पर परिवार को सांत्वना देने सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया.
जानकारी के अनुसार थाना सतरिख क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर मजरे बहादुरपुर निवासी स्वर्गीय रामपाल का 19 वर्षीय बेटा शुभम यादव सोमवार की सुबह घर जा रहा था. वो लखनऊ अयोध्या हाईवे असेनी मोड़ पर सामने से आ रही एक अनियंत्रित डीसीएम ने सामने से जोरदार ठोकर मार दी. जिसके बाद जख्मी होकर रोड पर गिरे शुभम की घटनास्थल ही मौत हो गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराया है. वहीं जानकारी मिलने पर सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव पोस्टमार्टम हाउस पंहुचे और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया. वहीं मृतक की आकस्मिक मौत पर परिवार में मातम पसरा हुआ है सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.