आगरा. एक ही परिवार के 3 लोगों की लाश मिली हैं. लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम इलाके में कारोबारी योगेश मिश्रा समेत उनकी पत्नी और बच्ची की मौत हो गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कारोबारी योगेश मिश्रा का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला था. शेष उनकी पत्नी और बच्ची का शव भी पास में ही पड़ा पाया गया.
जानकारी के मुताबिक कारोबारी के बहन की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. सुसाइड नोट में उल्लेखित बातों से मौत की कारणों आत्महत्या किया जाना बताया जा रहा है. पुलिस से जब इस बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गयी तो पुलिस ने बताया कि जिस तरीके से कारोबारी का शरीर फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया इससे प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि यह एक आत्महत्या का मामला हो सकता है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.