बाराबंकी. असंद्रा थाना क्षेत्र के असन्दरा कस्बे में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला. शव देखकर परिजनों में दुख का माहौल छा गया. सूचना पर पहुंची असंद्रा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित कुमार उर्फ सुग्गु पुत्र स्वर्गीय संतराम रावत निवासी असंद्रा बताया जा रहा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार वालों ने थाने में शिकायत पत्र दिया है.