झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के बरुआ सागर थाना क्षेत्र के सिद्ध मनसिल माता मंदिर द्वार के पास बुधवार सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया। जहां, एक झोपड़ी में युवक राजकुमार कुशवाहा (निवासी निगोनाखेरा) रस्सी से लटका मिला।

मारकर फंदे पर लटकाया

परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि युवक का एक दिन पूर्व विवाद हुआ था और आशंका जताई कि उसे मारकर फांसी पर लटका दिया गया। सूचना मिलते ही झांसी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को बुलाया।

READ MORE: शादी बनी ‘बर्बादी’! फोन पर पति से कहासुनी, फिर फांसी पर झूल गई बीवी, 7 महीने के अंदर ऐसा क्या हुआ दोनों के बीच ?

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।