बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के आत्महत्या की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां, नजीबाबाद रोड स्थित जैन फार्म में अमित नामक युवक ने पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

दवा कंपनी में काम करता था युवक

मृतक की पहचान अमित के रूप में हुई है जो एक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) के पद पर कार्यरत था। रोज़ाना की तरह वह सुबह घर से निकला, लेकिन शाम को उसका शव जैन फार्म में पेड़ से लटका मिला।

READ MORE: पवन सिंह जाएंगे जेल? अंजली राघव बैड टच मामले में राज्य महिला आयोग ने दिखाई सख्ती, पुलिस को दिए कड़े निर्देश

घटनास्थल पर सन्नाटा और सवाल

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। फार्म के एक कोने में पेड़ से लटकता शव देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों पर रहस्य बना हुआ है।

READ MORE: मॉल में धर्मांतरण और शोषण का बड़ा खुलासा: युवती ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- वहां हिंदू लड़कियों को…

पुलिस जांच जारी

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में मानसिक तनाव की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।