बाराबंकी. शनिवार को भोर में जैदपुर थाना क्षेत्र की ग्राम इंधौलिया से होकर निकली शारदा सहायक नहर में एक 40 से 42 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बहता हुआ ग्रामीणों ने देखा था. जब क्षेत्र में शव नहर में बहने की सूचना फैल गई तब मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और पंचनामा भरने के साथ पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. जहां पर पहचान के लिए 72 घण्टे शव को रखा जाएगा. उसके बाद शव का पोस्टमार्टम होगा.

शनिवार दिन में जैदपुर से सफदरगंज मार्ग पर स्थित इंधौलिया नहर में एक व्यक्ति का शव बहता हुआ ग्रामीणों ने देखा था. लेकिन पुलिस को सूचना देने में ग्रामीण कतरा रहे थे. नहर में शव बहता होने की चर्चा क्षेत्र में फैलते ही लोग जमा होने लगे थे. तब जाकर किसी ने जैदपुर पुलिस को सूचना देकर बताया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला. काफी पहचान करने की कोशिश की गई थी. लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस तीन दिन तक सुरक्षित रखने के लिए भेज दिया है. पुलिस शव की पहचान के लिए तीन दिनों तक इंतजार करेगी.

इस संबंध में थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि एक 40 से 42 वर्षीय युवक का शव नहर में बहता हुआ पाया गया है. पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद 72 घंटे के लिए सुरक्षित पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया गया है. शव की पहचान कराने के प्रयास किये जा रहे है.