मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला मुरादाबाद से सामने आया है. जहां खनन रोकने गई एसडीएम और तहसीलदार की टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया. हद तो तब हो गई, जब माफियाओं टीम पर गाड़ी चढ़ाकर जान ने मारने का प्रयास किया. किसी तरह टीम ने बचाव किया. इस मामले में पुलिस हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ठेंगा! कन्नौज रेप केस के आरोपियों के होटल पर चलेगा बुलडोजर! प्रशासन ने दिया 3 दिनों का अल्टीमेटम
जानकारी के मुताबिक, यह घटना भोजपुर थाना क्षेत्र की है. लेखपाल ने बताया कि ढेला नदी पर अवैध खनन की सूचना पर टीम पहुंची थी. एसडीएम, तहसीलदार खनन अधिकारी और पुलिस टीम पहुंची थी. जिसे देखते ही खनन माफिया के लोगों ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. लेकिन गन्ने के खेत में गाड़ी फंसने पर आरोपी भाग निकले. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक