नई दिल्ली. आगरा के एक अस्पताल में ऑक्सीजन बंद करके मॉकड्रिल करने से 22 मरीजों की मौत हो गई. इस मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा शासन में ऑक्सीजन व मानवता दोनों की भारी कमी है. वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार अब अपने खिलाफ एफआईआर करे.
आगरा के श्री पारस हॉस्पिटल की घटना को लेकर राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि भाजपा शासन में ऑक्सीजन व मानवता दोनों की भारी कमी है. इस खतरनाक अपराध के जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए. दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिवारजनों को मेरी संवेदनाएं.
भाजपा शासन में ऑक्सीजन व मानवता दोनों की भारी कमी है।
इस ख़तरनाक अपराध के ज़िम्मेदार सभी लोगों के ख़िलाफ़ तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए।दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिवारजनों को मेरी संवेदनाएँ। pic.twitter.com/CYoBB0mJWe
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 8, 2021
इसे भी पढ़ें – ऑक्सीजन बंद करके मॉक ड्रिल : 22 मरीजों की गई जान, अस्पताल को किया गया सील
इधर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी आगरा मामले पर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि आगरा के एक अस्पताल में ऑक्सीजन मॉकड्रिल में 22 लोगों की मौत की खबर बेहद दुःखद है. दिवंगतों को श्रद्धांजलि! ये घटना उत्तर प्रदेश की ‘चिकित्सा व्यवस्था’ पर एक बड़ा धब्बा है. शासन-प्रशासन द्वारा इस मामले को दबाना घोर आपराधिक कृत्य है. उप्र की भाजपा सरकार अब अपने खिलाफ एफआईआर करे.
आगरा के एक अस्पताल में ऑक्सीजन मॉकड्रिल में 22 लोगों की मौत की ख़बर बेहद दुःखद है। दिवंगतों को श्रद्धांजलि!
ये घटना उत्तर प्रदेश की ‘चिकित्सा व्यवस्था’ पर एक बड़ा धब्बा है। शासन-प्रशासन द्वारा इस मामले को दबाना घोर आपराधिक कृत्य है।
उप्र की भाजपा सरकार अब अपने ख़िलाफ़ FIR करे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 8, 2021
Read more – Over 24.65 Crore Vaccine Doses Supplied to the States UTs: Centre
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक