लखीमपुर. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के समर्थकों की गाड़ी की टक्कर में पांच किसानों की मौत हो गई. गुस्साए किसानों का प्रदर्शन जारी है. आक्रोशित किसानों ने दो गाड़ियों में आग लगा दी है. वहीं कई किसान घायल बताए जा रहे हैं.
रविवार को बनबीरपुर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से पहले ये बड़ी घटना घटी है, जिससे बीजेपी के प्रति किसानों का गुस्सा और भी भड़क गया है. तिकुनिया में केशव मौर्य को काले झंडे दिखाने के लिए खड़े किसानों की बीजेपी नेताओं से झड़प हो गई, आरोप है कि विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर बीजेपी नेता के बेटे ने गाड़ी चढ़ा दी. जिसमें पांच किसानों की मौत हो गई और कई किसान घायल हो गए. साथी किसानों को सड़क पर घायल देख किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और वह गाड़ी में आग लगा दिए. इस घटना के बाद सरकार ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है और लखनऊ से बड़े अधिकारियों को हालात संभालने के लिए मौके पर भेजा है. फिलहाल अब आस-पास के किसान भी लखीमपुर खीरी के लिए कूच कर रहे हैं और मामला पूरी तरह से संवेदनशील हो गया है.
बता दें रविवार को लखीमपुर-खीरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का कार्यक्रम था. केशव प्रसाद मौर्य को लखीमपुर-खीरी में कुछ परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना था. इसके बाद उन्हें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र के पैतृक गांव बनबीरपुर भी जाना था. केशव मौर्य के दौरे की जानकारी मिलने पर किसान नेता काले झंडे दिखाने के लिए इकट्ठा हुए थे. हालांकि केशव प्रसाद मौर्य के पहुंचने से पहले ही कुछ बीजेपी नेताओं और किसानों में बवाल हो गया. इस हरकत से गुस्साए किसानों ने वहां खड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी. मौके पर बवाल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. डीएम और एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं. लखनऊ से कमिश्नर और आईजी और एडीजी एलओ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
Read more – 22,842 Infections Logged; Kerala to Re-open Educational Institutions
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक