फर्रुखाबाद. कमालगंज ब्लाॅक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बहोरा से एक दुखद घटना साने आई है. जहां क्लास 2 के छात्र की मौत हो गई. बच्चा लंच करने के बाद पानी पीने गया था. यहां वो हैंडपंप के पास बेहोश होकर गिर गया. ये दुर्घटना गुरुवार को हुई. शिक्षक फौरन उसे लेकर कमालगंज सीएचसी गए. वहीं पहुंचने पर डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
शिक्षकों के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय बहोरा में लंच खत्म होने के बाद स्कूल प्रबंधन की तरफ से घंटी बजाई गई. जिस पर सभी बच्चे अपने क्लास रूम में चले गए, लेकिन कक्षा 2 का छात्र जगत राम (7) बेहोश होकर गिर गया. उसे 108 एम्बुलेंस से आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज ले जाया गया. वहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. विकास पटेल ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : बिजली चोर अफसर! बिजली विभाग के अधिकारी ही डिपार्टमेंट को लगा रहे चूना, छापेमारी में पकड़ी गई चोरी
बताया जा रहा है कि बच्चे खाना खाने के बाद खेल रहे थे. बच्चा गुब्बारे से खेल रहा था. जो कि सांस नली में जाकर फंस गया. उसकी वजह से वह पानी पीने के लिए गया. वह छटपटा रहा था. टीचर उसको सीएचसी लेकर गए. लेकिन रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई. वहीं कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत के कारण का पता चल सकेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक