नई दिल्ली। देश की जानी मानी शख्सियत आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी का पटना के पारस अस्पताल में शनिवार को इंतकाल हो गया. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव मौलाना वली रहमानी के इंतक़ाल पर बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी ने दुख जाहिर किया है.

मौलाना वली रहमानी पिछले एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज पटना के पारस हॉस्पिटल में चल रहा था. एक जानकारी के मुताबिक उन्होंने कुछ दिन पहले कोरोना वैक्सीन भी लगवाई थी. मौलाना वली रहमानी बिहार, उड़ीसा व झारखंड के इमारत-ए-शरिया, अमीर-ए-शरियत के तौर पर भी अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे थे.

इस मौके पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए बताया कि महासचिव मौलाना वली रहमानी साहब का देहांत हो गया है. यह पूरे मुस्लिम समाज के लिए एक कभी न पूरा होने वाले नुकसान है. सभी मुसलमानों से दुआ और सब्र की अपील की. हकीकत में हम अल्लाह के हैं और उसी की ओर हम लौटते हैं.