जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि एक युवक की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत

यह पूरा मामला जिले के एट थाना क्षेत्र के पिरौना स्थित NH-27 का है। जहां शहीद सिंहरण महाविद्यालय के सामने शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। झांसी की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक (UP78C T9597) ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक ट्रक के आगे फंस गई और चालक लगभग 30 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। बाइक सवार कुँवर बहादुर उर्फ भूरे राजपूत सड़क पर गिर गए और रास्ते में निजी वाहन से अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

READ MORE: कोहरे ने छीन ली जिंदगी: तेज रफ्तार बस और कार में भिड़ंत, गर्भवती महिला की मौत

छानबीन में जुटी पुलिस

ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया। स्थानीय लोग और महाविद्यालय स्टाफ ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन देर होने के कारण युवक की जान नहीं बचाई जा सकी। ग्रामीणों ने हाईवे पर बार-बार होने वाले हादसों को लेकर नाराजगी जताई।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें