ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, यहां तीन अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच किसानों की मौत हो गई है। इसमें 3 महिलाएं और दो पुरुष शामिल है। खेत में काम करने के दौरान सभी हादसे का शिकार हो गए। वहीं एक महिला की हालत गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। 

डायरिया का कहर: यहां एक ही परिवार के 3 मासूम की मौत, 5 की हालत गंभीर, मचा हड़कंप

ललितपुर के बिरधा ब्लॉक के मोहल्ला खेखरा में खेत पर काम कर रहे किसान बारिश के दौरान नीम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी बीच बिजली पेड़ पर गिरने से दो महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक महिला बुरी तरह झुलस गई। इसी तरह देवरान और बरोदा गांव में आसमानी कहर से दो किसानों की जान चली गई।

मौत की छलांग: बच्चा चोर समझकर दौड़ाया तो फ्लाईओवर से कूदा युवक, मंजर देख सहम उठे लोग, Video वायरल   

जानकारी लगते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना प्रशासन को दे दी गई।जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।