अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में ऐतिहासिक दीपोत्सव मनाया जा रहा है. भगवान राम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में 12 लाख दीए जलाए गए हैं. वहीं सरयू घाट पर बड़ी संख्या में दीए जलाए गए हैं. यह दृश्य बहुत ही सुंदर है, जो मन को खूब भा रहा है. राम घाट को रंग बिरंगी लाइट से दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. पूरी अयोध्या राममय हो गई है.
दीपोत्सव में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, झारखंड, नोएडा, झांसी, नागपुर, पंजाब आदि राज्यों के करीब 1200 कलाकार लोक संस्कृति केदृश्यों का प्रदर्शन कर रहे हैं. लक्ष्मण पूरी लखनऊ के करीब एक दर्जन कलाकार अवधी लोकनृत्य की प्रस्तुति दे रहे हैं. जयपुर का कालबेलिया नृत्य, पंजाब का भांगड़ा, बांदा का पाई डंडा, मथुरा का बम रसिया, झांसी का राई, सोनभद्र के मादल वादन के जरिये लोक संस्कृति की समृद्धि की झलक दिख रही है. हरियाणवी नृत्य, झारखंड का छाऊ नृत्य झांकियों को भव्यता दे रहा है.