अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव मेला की शुरुआत गुरुवार को GIC मैदान में हुई. मेले में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा. वहीं अयोध्या दीपोत्सव 2021 का पूरा कार्यक्रम भी जारी हो गया है. कार्यक्रम 1 नवंबर से 5 नवंबर तक चलेगा.
दीपोत्सव मेला 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक शहर के जीआईसी ग्राउंड में हो रहा है. मेले में प्रवेश निशुल्क है. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें मैजिक शो, नुक्कड़-नाटक, कठपुतली, स्थानीय लोक गायन, स्थानीय कौशल और योग कला का प्रदर्शन जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
पूरा कार्यक्रम विवरण देखने के लिए यहां क्लिक करें – अयोध्या दीपोत्सव कार्यक्रम Minutes