अयोध्या. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में 2017 में दीपोत्सव की शुरुआत की थी. हर बार दीपोत्सव में रिकॉर्ड टूट रहा है. जब 2017 में पहली बार दीपोत्सव का आयोजन किया तो 51 हजार दीपक जले थे. वहीं 2019 में 4 लाख से ज्यादा दीए जलाए गए. इसके बाद 2020 में 6 लाख से ज्यादा दीप जलाए गए. इस साल बुधवार को 12 लाख दीप से राम की नगरी अयोध्या जगमग होगी. सरयू तट पर रामायण की गाथा अमर बनेगी. यहां लेजर लाइट से हाईटेक आयोजन किया जाएगा.

बताया जा रहा ही कि 9 लाख दीए सरयू किनारे स्थित राम की पैड़ी पर और 3 लाख दीए अयोध्या के मठ मंदिरों में जलाए जाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा 2017 में पहली बार दीपोत्सव की शुरुआत की गई थी. सर्वप्रथम दीपोत्सव का आयोजन 51 हजार दीयों के साथ हुआ था. इसके बाद 2018 में 3 लाख 1 हजार 152 दियों की रोशन से रामनगरी जगमगा उठी थी.

इसे भी पढ़ें – CM योगी ने भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता का किरदार निभा रहे कलाकारों का किया स्वागत

साल 2019 में 4 लाख 4 हजार 226 मिट्टी के दीयों को जलाकर दीपोत्सव मनाया गया था. वहीं 2020 में 6 लाख 6 हजार 569 दीयों की रोशनी से सरयू तट जगमगा उठा था. वहीं साल 2021 में योगी आदित्यनाथ सरकार एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए दीपोत्सव में 12 लाख से ज्यादा दिये रोशन करने जा रही है.