देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास योजनाओं, आपदा प्रबंधन कार्यों और मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए 210 करोड़ से भी अधिक लागत की योजनाओं की वित्तीय स्वीकृतियां प्रदान की गई हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनपदों की मांग के अनुरूप आपदा में राहत एवं बचाव कार्यों के सफल संचालन के लिए 71 बोलेरो वाहन के लिए 7.24 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है. पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए एन.एच.-109 के लगभग 7 कि.मी. लम्बाई के पुन: संरेखण के निर्माण के लिए 188.55 करोड़ की योजना का अनुमोदन प्रदान किया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘एक जेल-एक प्रोडक्ट‘ : जेल में बंद कैदियों का कौशल विकास करेगी सरकार, सीएम ने अफसरों को दिया अलग मॉडल विकसित करने का निर्देश

मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा सीएम घोषणाओं से संबंधित कार्यों के लिए 14 करोड़ से अधिक की स्वीकृतियां प्रदान की गई हैं, जिनमें जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र धारचूला में हरकोट से थामडी कुण्ड एवं जलथ से फगुनी उड्यार तक सम्पर्क मार्ग के लिए 88.76 लाख, दोबाटा से मर्ताली तक 3.02 कि.मी. मोटर मार्ग के निर्माण के लिए 84.12 लाख, विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट में विकासखण्ड मूनाकोट के अंतर्गत ग्राम नैनीपातल से भगवती मंदिर तक सी.सी. सम्पर्क मार्ग निर्माण के लिए 45.74 लाख की योजना सम्मिलित है.

जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत में नाबार्ड मद से औद्यानिकी विकास किए जाने के लिए धनराशि 98.18 लाख तथा पूर्णागिरी तहसील में मिनी विकास भवन-बार भवन के निर्माण के लिए 533.79 लाख की धनराशि स्वीकृत किए जाने का भी अनुमोदन प्रदान किया गया है. इसके साथ ही जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र चकराता के अंतर्गत ग्राम पंचायत काण्डी, चामा, गाता में सार्वजनिक टीन शैड के निर्माण के लिए 55.95 लाख और जनपद उधम सिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र खटीमा में 300 हैण्डपम्प लगाए जाने के लिए 499.65 लाख की योजना की वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान की गई है.

इसे भी पढ़ें- पूर्व IPS लोकेश्वर सिंह की बढ़ी मुश्किलें, हिरासत में रखकर पीटने के मामले में दोषी करार, कोर्ट ने दिए कार्रवाई के आदेश

मुख्यमंत्री ने विकासखण्ड नारसन के ग्राम मुकीमपुर में भारत ऑयल एण्ड वेस्ट मैनेजमेंट फैक्ट्री के पास बाढ़ सुरक्षा कार्य हेतु सोलानी नदी के बाएं किनारे पर सी.सी. द्वारा दो स्पर के निर्माण हेतु ₹ 24.37 लाख की धनराशि स्वीकृत किए जाने का भी अनुमोदन प्रदान किया है.