देहरादून. 30 अप्रैल यानी आज अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के खुल गए हैं. चारधाम की यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि, अभी केदारनाथ और ब्रदीनाथ धाम के कपाट नहीं खुले हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए कुछ गाइडलाइन जारी की गई है. जो नियम का उल्लंघन करते पाया गया, उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- योगी जी ये क्या मजाक है! एक ही कमरे में चल रही 1 से 5 तक की कक्षाएं, हेडमास्टर महीनों से गायब, कागजों में दम तोड़ रहे ‘बाबा’ के दावे?

बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से दर्शन के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. गाइडलाइन के अनुसार, केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम के अंदर फोटो खींचना और वीडियो कॉलिंग करने पर कड़ी पाबंदी रहेगी.

इसे भी पढ़ें- 1 सेकेंड में 3 जिंदगी तबाहः शादी से लौट रहे था परिवार, रास्ते में पति-पत्नी और बेटी को निगल गई मौत, 3 इस हाल में मिले

वहीं अगर कोई फोटो खींचते या वीडियो कॉलिंग करता पाया गया तो नियमों को तोड़ते मिला तो 5 हजार रुपए तक का जुर्माना वसूला जाएगा. जिसकी जानकारी बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय थपालिया ने दी है.