देहरादून. अंकिता भंडारी केस को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत भाजपा पर लगातार हमलावर हैं. एक बार फिर हरीश रावत ने हमला करते हुए कहा, सत्य दबेगा नहीं, न्याय रुकेगा नहीं. अब दिल्ली में मानहानि का मुकदमा दायर करने का प्रयास. यह मानहानि के मुकदमे उत्तराखंड के जन आक्रोश में घी का काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें- कुंभ मेला क्षेत्र में गैर हिंदुओं की…साध्वी प्राची ने सरकार से कर दी बड़ी मांग, जानिए हिंदूवादी नेता ने क्यों जताई आंतकी हमले की आशंका
आगे हरीश रावत ने कहा, राठौर और उर्मिला जी से यदि किसी का संबंध है तो केवल-केवल भाजपा का है. सत्य कभी न कभी बाहर आता है और हत्या का सत्य तो बाहर ही नहीं आता है, बल्कि उछल कर के बाहर आता है. इस बार भी अंकिता की हत्या का सत्य फिर से उछल कर के बाहर आया है.
इसे भी पढ़ें- 100 की जगह 125 दिन के रोजगार… CM धामी ने VB-G RAM G की बताई कई खूबियां, जानिए मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
आगे उन्होंने कहा, उत्तराखंड के प्रत्येक सामाजिक कार्यकर्ता ने यहां तक कि भाजपा के कार्यकर्ताओं की भी यह आकांक्षा है कि दोषियों को, चाहे वह VVIP हो या VIP हो उनको दंडित किया जाना चाहिए. सबने संपूर्ण शक्ति लगा रखी है. जो मेरी व्यक्तिगत छवि खराब करने का भाजपा का षड्यंत्र था, उसे षड्यंत्र के पर्दाफाश या भंडाफोड़ का अपना अभियान कुछ समय के लिए स्थगित किया है. फिर याद दिला रहा हूं. भाजपा को जो मेरी छवि खराब करने के तुम्हारे प्रयास थे उनके प्रमाण दो या फिर माफी मांगो. हम पहले अंकिता का हिसाब वसूलेंगे, फिर मैं आपके कार्यालय में आपसे सवाल पूछने आऊंगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


