अलीगढ़. मलखान सिंह जिला अस्पताल (Malkhan Singh District Hospital) में स्टाफ समेत मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने लिए प्रबंधन ने प्रयास शुरु कर दिए हैं. जल्द ही सुरक्षा समिति का गठन होने वाला है. इसके अलावा सुरक्षा के लिए सैनिक कल्याण निगम से 21 सुरक्षाकर्मियों की मांग की गई है.

सीएमएस डॉ. जगवीर वर्मा के अनुसार सुरक्षा समिति का भी गठन जल्द ही किया जाना है. मुख्य सचिव ने सभी सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा समिति का गठन करने का निर्देश दिया है. सीएस ने रात के समय मरीज, तीमारदारों, स्टाफ नर्स, महिला डॉक्टरों को सुरक्षा देने के लिए सुरक्षा समिति का गठन किए जाने के लिए निर्देशित किया था. जिससे कि अस्पतालों में पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

जानकारी के मुताबिक महिला अस्पताल में सुरक्षा समिति (security committee) का गठन किया जा चुका है. फिलहाल पदवार जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है. लेकिन महिला अस्पताल में 10 सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती कर दी गई है. जिससे कि उनकी सुरक्षा पुख्ता हो सके.