महराजगंज. एसडीएम निचलौल प्रमोद कुमार के ट्रांसफर से जहां आम जनमानस में सरकार और शासन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है तो वहीं निचलौल तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्य को पत्र लिखकर शासन के द्वारा एसडीएम प्रमोद कुमार के ट्रांसफर पर विरोध जताया है. एसोसिएशन ने तत्काल प्रभाव से एसडीएम प्रमोद कुमार के ट्रांसफर को रोकने की मांग की है.
अधिवक्ताओं ने अपनी मांग पत्र में लिखा है कि ईमानदारी, करमष्ठता और कर्त्तव्यपरायणता को भ्रष्टाचार ने परास्त कर दिया है. सरकार की कथनी-करनी में काफी अंतर होने के कारण तहसील निचलौल जनपद महराजगंज के अधिवक्ता संघ उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार के आकस्मिक स्थानांतरण से काफी दुखी और सरकार से आक्रोशित हैं. बहुत दिनों के बाद निचलौल तहसील को एक राष्ट्रभक्त, कर्मठ और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग व आम जनमानस के प्रति जागरूक नौजवान उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार पीसीएस प्राप्त हुआ, लेकिन अपने को जनप्रतिनिधि कहने वाले नेता क्षेत्र में फैले हुए तस्कर ड्रग माफियाओं को लाभ पहुंचाने के दृष्टि से अकारण शासन द्वारा अपना दबाव व प्रभाव बना कर अचानक स्थानांतरण करा दिए हैं.
अधिवक्ताओं ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार के कथनी व करनी में काफी अंतर है. मंच से भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेन्स की बात करने वाली सरकार भ्रष्टाचार के प्रति उदासीन है, जिससे आम जनमानस इस कृत्य से काफी असंतुष्ट हैं. बार एसोसिएशन तहसील निचलौल ने जन आकांक्षाओं के अनुरूप सरकार से इस अकासष्मिक स्थानांतरण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए स्थानांतरित उप जिलाधिकारी निचलौल प्रमोद कुमार का स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से रोके जाने की मांग की है.