देवरिया. जिले से हैवानियत हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 2 लोगों ने महिला रसोइया के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा है. पुलिस दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘फायर नहीं, वाइल्ड फायर है मैं’… महाकुंभ पहुंचे ‘पुष्पा’ के जबरा फैन ने डॉयलॉग सुनाकर लूटी महफिल, हूबहू एक्टिंग कर बटोर रहे सुर्खियां

बता दें कि भलुआनी थाना क्षेत्र की निवासी महिला एक घर में खाना बनाने के लिए गई थी. जहां 2 युवक मौजूद थे. रसोइया को देख दोनों की नियत बिगड़ गई औऱ फिर दोनों ने मिलकर उसके साथ रेप किया. वहीं घटना के बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने बिना देरी किए दोनों आरोपी रूपेश सिंह और अभिमन्यु सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद घटनास्थल से फॉरेंसिक की टीम ने सबूत इकट्ठे किए हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘न बात करता है और न संबंध बनाता है’… शादी के 1 साल बाद भी दूल्हे ने नहीं मनाई सुहागरात, फिर दुल्हन ने…

वहीं घटना को लेकर आसपास के लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. जानकारी के अनुसार, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है जिससे तथ्यों की पुष्टि हो सके और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके.