देवरिया. बीजेपी विधायक शलभ मणि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में विधायक एक अधिकारी को जमकर लताड़ लगाते दिखाई दिए. मामला कुछ ऐसा था कि अधिकारी ने अनुसूचित समाज के नेत्रहीन बुजुर्ग का प्रधानमंत्री आवास रद्द कर दिया था. जिसकी शिकायत बीजेपी विधायक तक पहुंची. उसके बाद अधिकारी को तत्काल आर्डर दिया कि इनका मकान तुरंत मुहैया कराओ.
बता दें कि अनुसूचित समाज के नेत्रहीन बुजुर्ग पीएम आवास रद्द करने की शिकायत लेकर पहुंचे. शिकायत सुनते ही विधायक शलभ मणि ने संबंधित अधिकारी को फोन मिला दिया. फोन मिलाते ही उन्होंने कहा, तुमने एक साइन मारकर गरीब इंसान का घर छीन लिया. अगर विधायक फोन न करे तो तुम मकान नहीं दोगे, एक पात्र व्यक्ति को मकान नहीं दोगे, क्योंकि तुम्हारा माल तुम तक नहीं पहुंचा और तुमको कोई सिफारशी फोन नहीं आया. शर्म आती है तुम लोगों को, ये नेत्रीहीन हैं. अनुसूचित समाज से आते हैं. क्यों तुमने इनका मकान कैंसिल किया, तुम्हें सिफारिश और फोन की आवश्यकता क्यों है? तुमने कैंसिल क्यों किया एक कारण बताओ। तुम अपने पिता जी के पैसे दे रहे हो मकान कि मोदी जी और योगी जी पैसा भेज रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘मैंने अपने बाप को मार डाला’…पिता का कत्ल कर पुलिस के पास पहुंचा खूनी बेटा, सरेंडर कर सुनाई मौत की दिल दहला देने वाली कहानी
आगे विधायक ने कहा, सुधर जाओ तुम लोग, इतना जेल जा रहे हो और इतनी कार्रवाई हो रही है. मतलब एक झटके में एक साइन करते हो और गरीब आदमी का मकान छीन लेते हो. इनका मकान देकर मुझे बताना और सुधर जाओ ऐसा मत किया करो. एक साइन मारते हो और किसी का आशियाना छीन लेते हो. तुम लोगों को इतना लगती है अपने कलम में कि एक साइन मारेंगे और किसी का मकान छीन लेंगे। मकान दे रहे हैं मोदी जी और योगी जी. लगता है तुम्हारे पिता जी के पैसे से मकान बन रहा है. इनकी मदद कराना.
देखें वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें