विक्रम मिश्र, देवरिया। नगर पालिका परिषद कार्यालय में सोमवार की दोपहर कुछ सभासदों ने राजस्व  निरीक्षक को पीट दिया। इसे बौखलाए कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया। पीड़ित राजस्व निरीक्षक ने कोतवाली में कार्रवाई के लिए तहरीर सौंपी है। घटना के बाद नगर पालिका में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।

जान से मारने की दी धमकी 

तहरीर में अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि राजस्व निरीक्षक हिमांशु गुप्ता पालिका में कुछ सरकारी कार्य निपटा रहे थे कि करीब डेढ़ बजे नगर पालिका परिषद, देवरिया के सभासद बन्दना देवी के पति अरुण कुमार, पुष्पा देवी के पति मुन्द्रिका प्रसाद, सभासद बृजेश यादव व प्रवीण यादव पालिका सभासद ने कक्ष संख्या 3 में गोलबन्द होकर विभत्स तरीके से हिमान्शु गुप्ता राजस्व निरीक्षक को गालियां देते हुए मारपीट की और भविष्य में जान से मारने की धमकी दी हैं।

UP में RTO के 34 काम अब होंगे ऑनलाइन: नहीं लगाने होंगे दफ्तर के चक्कर, लोगों को मिलेगी राहत 

आक्रोशित कर्मचारियों ने इससे अधिकारियों को भी अवगत कराया। इसके बाद कोतवाली में पहुंचकर कर निरीक्षक ने सभासदों के खिलाफ तहरीर दी। उन्होने मारपीट के साथ ही सरकारी पत्रावलियों को फाड़ने का भी आरोप सभासदों पर लगाया है। मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी ने भी कोतवाली प्रभारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।