देवरिया. जिले से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां नई नवेली दुल्हन ने ससुराल पहुंचने के चंद मिनटों बाद ही शादी तोड़ दी. हालांकि, उसे सभी ने लाख समझाने की कोशिश की. लेकिन बात मानने को तैयार नहीं हुई और फिर मायके वालों को बुलाकर अपने घर वापस चली गई. अब पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- नहीं हटाए गए 20 हजार वोटरों के नाम…सांसद राजीव राय के दावे को DM मऊ ने किया खारिज, जिलाधिकारी ने बताई सच्चाई

बता दें कि पूरा मामला भलुअनी नगर पंचायत क्षेत्र का है. जहां रहने वाले युवक की शादी सलेमपुर नगर पंचायत की एक युवती से पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई. शादी के दूसरे दिन विदा होकर युवती दूल्हे के साथ अपने ससुराल पहुंची. जहां उसका स्वागत किया गया. दुल्हन के परिवार वाले मुंह दिखाई रस्म की तैयारियां कर ही रहे थे कि दुल्हन ने दूल्हे के साथ रहने से इंकार कर दिया और मायके वालों को बुलाने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- कमरा, किशोरी और कांडः पहले भाई-बहन को रूम में किया बंद, फिर लड़की को बनाया हवस का शिकार, हैरान कर देगा पूरा मामला

वहीं दुल्हन की बात सुनकर ससुराल पक्ष के लोगों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी और मायके वालों को बुलाने की जिद में अड़ी रही. जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके वालों को बुलाया. मायके वालों के पहुंचते ही दुल्हन ने शादी तोड़ने की बात कही. मायके वालों ने भी दुल्हन को बहुत समझाया और शादी तोड़ने का कारण पूछा. इस दौरान दुल्हन ने बताया कि ससुराल वालों का व्यवहार ठीक नहीं, इसीलिए उसने ये फैसला लिया है. जिसके बाद पंचायत बैठाई गई और फिर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे का सामान लौटा दिया.