लखनऊ. उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को 26 चिकित्सकों की बर्खास्तगी का निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक चिकित्सक अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही और ड्यूटी से लगातार गैर हाजिर चल रहे थे. जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग ने उनके खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई की है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. आमजन को उच्च श्रेणी की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है. इसे देखते हुए डिप्टी सीएम के निर्देश में चिकित्सकों पर ये कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें : Hardoi News : लापरवाही से अस्पताल में गर्भवती की मौत, फिर भी कर दिया रेफर

जानकारी के मुताबिक जालौन, बरेली, मैनपुरी, सिद्धार्थनगर, ललितपुर, बलिया के चिकित्सकों पर ये गाज गिरी है. इसके अलावा बस्ती, रायबरेली, मथुरा, फिरोजाबाद, बहराइच, सहारनपुर, शाहजहांपुर के चिकित्सकों का नाम भी इसमें शामिल है. इधर स्वास्थ्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात डॉ. नीना वर्मा से भी स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं तीन चिकित्सकों की दो साल के लिए दो-दो वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है. एक को परिनिंदा प्रविष्टि दी गई है.