लखनऊ. वंदे भारत ट्रेन (Meerut-Lucknow Vande Bharat Express) चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां पर इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्री खुशी से गदा गद नजर आए. स्टेशन पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, एमएलसी मुकेश शर्मा, आनंद द्विवेदी, बीजेपी के तमाम नेताओं ने यात्रियों का स्वागत किया. ढ़ोल-नगाड़ो के साथ स्टेशन पर पुष्प वर्षा भी की गई.

बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को ही मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस (Meerut-Lucknow Vande Bharat Express) ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर वर्चुअल उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ सके हैं. बीते वर्षों में रेलवे ने अपनी मेहनत से दशकों पुरानी समस्याओं के समाधान की उम्मीद जगाई है. लेकिन हमें अभी इस दिशा में बहुत लंबा सफर तय करना है. हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक भारतीय रेल गरीब, मध्यम वर्ग सभी के लिए सुखद यात्रा की गारंटी नहीं बन जाती.

इसे भी पढ़ें : ‘वंदे भारत’ का उद्घाटन होते ही मचा बवाल, युवती ने BJP नेता पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- ट्रेन में मेरे साथ…

यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश में गोरखपुर-गोंडा रूट पर मगहर-खलीलाबाद-चुरेब स्टेशनों के बीच आटोमेटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग को लेकर ब्लॉक लिया गया है. इसके चलते 2 से 4 अगस्त कुछ ट्रेनें निरस्त तो कुछ डायवर्ट रहेंगी.

सप्ताह में 6 दिन चलेगी ट्रेन

वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के शुरू होने से यात्रियों को अब राज्यरानी एक्सप्रेस के बाद मेरठ से लखनऊ के लिए एक और सीधी ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी. वंदे भारत एक्सप्रेस का प्राइमरी मेंटेनेंस लखनऊ के सदर वाशिंग लाइन में किया जाएगा. वंदे भारत का संचालन सप्ताह में 6 दिन होगा. मंगलवार को इसका रखरखाव किया जाएगा.

6.35 बजे मेरठ से होगी रवाना

22490 मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस (Meerut – Lucknow Vande Bharat Express) सुबह 6:35 बजे मेरठ सिटी से रवाना होगी. मुरादाबाद 8:35 बजे पहुंचेगी, बरेली 9:56 बजे और लखनऊ 13:45 बजे पहुंचेगी. 22489 लखनऊ-मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 13:45 बजे लखनऊ से रवाना होगी. बरेली 18:02 बजे, मुरादाबाद 19:32 बजे और मेरठ सिटी 22:00 बजे पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें : PM मोदी ने Meerut को दिया बड़ा तोहफा, मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का किया वर्चुअल उद्घाटन

अप-डाउन करने वाले लोगों के लिए उत्कृष्ट विकल्प

वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल आठ कोच होंगे. जिसमें आधुनिक सुविधाएं और सुरक्षा उपकरण शामिल हैं. वंदे भारत तेज रफ्तार और कम यात्रा समय के कारण यात्रियों के बीच बहुत लोकप्रिय है. वंदे भारत की प्राइमरी मेंटेनेंस सुविधा लखनऊ में होगी. जिससे ट्रेन के रखरखाव और संचालन में आसानी होगी. यात्रियों के लिए यह एक बड़ा बदलाव होगा. जिससे वे अपनी यात्रा को ज्यादा आरामदायक और तेज बना सकेंगे. विशेषकर व्यापारिक यात्रियों और रोजाना अप-डाउन करने वाले लोगों के लिए ये एक उत्कृष्ट विकल्प बनेगी.

देखिए वीडियो-

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक