लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को अपने कैंप कार्यालय लखनऊ में जनता दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी. साथ ही समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश दिए. उच्चाधिकारियों से भी वार्ता की.

केशव प्रसाद मौर्य ने जनता दर्शन कार्यक्रम में कहा कि किसी को निराश नहीं होने दिया जाएगा. सभी की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण हमारी प्रतिबद्धता है. उन्होंने समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निस्तारण में कोई कोताही ना रखी जाए. निस्तारण से शिकायतकर्ता को पूरी तरह से संतुष्ट किया जाए. साथ ही निस्तारण की सूचना भी शिकायतकर्ता को दी जाए.

इसे भी पढ़ें – 300 पार के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी BJP, 2022 के एजेंडे का बना रोड मैप

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को बार-बार चक्कर न लगाने पड़े. जनता और किसानों का हित सर्वोपरि है. किसी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा. इस दौरान लोगों की समस्या जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया गया.

Read more – 50,848 Coronavirus Cases recorded; 40 Delta Plus Variant cases Detected