लखीमपुर-खीरी. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को खीरी पहुंचे. यहां उन्होंने 117 करोड़ रुपए की 165 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. केशव प्रसाद मौर्य ने 10 महीने से हो रहे किसान आंदोलन को लेकर कहा कि किसान हमारे अपने हैं, बैरी नहीं है. वह किसानों के बीच जा रहे हैं, किसानों की जो समस्या होगी उसे सुनेंगे. हालांकि उन्होंने चलते-चलते यह भी कह दिया कि देश में कोई किसान आंदोलन नहीं चल रहा, चुनाव आंदोलन चल रहा है.

केशव प्रसाद मौर्य लखीमपुर में सरकारी योजना के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पैतृक गांव बनवीरपुर रवाना हो गए. उनके आने से पहले ही वहां मौजूद किसानों ने उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन किया था. किसानों ने उप मुख्यमंत्री के लिए बनाये गए हेलीपैड पर कब्जा कर लिया था. बनवीरपुर गांव से पहले तिकुनिया के महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के मैदान पर सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद हैं. उनके हाथों में काले झंडे हैं.

इसे भी पढ़ें – आंदोलन कर रहे किसानों को गृह राज्य मंत्री के बेटे ने गाड़ी से रौंदा, 3 किसानों की मौत

किसानों की नाराजगी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को लेकर है. किसानों ने ऐलान किया है जो भी भाजपा का नेता इधर आएगा, उससे उनके विरोध का सामना करना पड़ेगा. किसानों का यह विरोध प्रदर्शन तीन कृषि कानून के खिलाफ है. किसानों में केंद्र सरकार के नए तीन कृषि कानून को लेकर भारी आक्रोश है.

Read more – 22,842 Infections Logged; Kerala to Re-open Educational Institutions