लखनऊ. यूपी उपचुनाव लेकर सियासी का पारा हाई है. नेताओं में बयानबाजी का सिलसिला जारी है. इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उनका कहना है कि सपा मुस्लिम तुष्टिकरण और वोट बैंक के लिए जिहादियों को खुला समर्थन दे रही है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- सपा का असली एजेंडा, मुस्लिम तुष्टिकरण और वोट बैंक के लिए जिहादियों को खुला समर्थन देना है. लव जेहाद, लैंड जेहाद, वोट जिहाद-हर मोर्चे पर समाज को बांटने की राजनीति, क्या यही अखिलेश यादव के समरसता का दावा है? क्या यही PDA है? सपा का चरित्र और चेहरा दोनों बेनकाब हो चुका है.
इसे भी पढ़ें- सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने शिव मंदिर में किया जलाभिषेक, मौलवी ने जारी किया फतवा, कहा- कलमा पढ़कर मांगें माफी
बता दें कि पिछले दिनों सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के लिए चुनाव के वक्त पर चलीं गईं थी. जिस पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना था कि जो आग समाजवादी पार्टी ने लगाई है. आज वो अपने आग में खुद ही गिर गई. कट्टरपंथ को लगातार बढ़ाने काम सपा करती रही है. मजहबी तुष्टिकरण करने का काम करती रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


