प्रयागराज। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने महाकुंभ मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बहुत भव्य और व्यवस्थित तरीके से मेले की तैयारी चल रही है। कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन है, 13 दिसंबर को पीएम मोदी का संभावित आगमन है, हमारा प्रयास यह है कि गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से संपूर्ण कार्य पूरे हो जाएं।
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि मैं पूरी टीम को शुभकामना दूंगा कि वो अपने लक्ष्य में श्रद्धापूर्वक काम रहे हैं। मंदिरों की व्यवस्था और सजावट को देखकर मैं आनंदित हूं। आचार संहिता और चुनाव में व्यस्तता होने के चलते मैं निरीक्षण नहीं कर पाया था. तैयारियों को देखकर मैं व्यक्तिगत रुप से संतुष्ट हूं। उम्मीद करते हैं कि जितना भी लोग सोच रहे होंगे, हम उससे भी अच्छा करने का प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़े : सूर्य प्रताप शाही ने किया कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण, खाद की किल्लत को लेकर दिया बड़ा बयान
वैसे तो कुंभ मेले में निषाद राज क्रूज आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगा। निषाद राज क्रूज देश विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए विशेष तौर पर रोमांचकारी साबित होगा। बात दें कि 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज आ सकते है, जहां वह कुंभ की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान ‘निषादराज’ क्रूज उनकी यात्रा का प्रमुख आकर्षण होगा, जो पहली बार संगम क्षेत्र पहुंचेगा।
यह भी पढ़े : संभल हिंसा : खुद पर हुई FIR पर पहली बार क्या बोले सोहेल इकबाल ?
गौरतलब है कि प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा। 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा का स्नान होगा. 14 जनवरी को मकर संक्रांति का शाही स्नान होगा। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी 3 फरवरी, 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्नान होगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें