Devar Bhabhi Suicide: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के किरतपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। जहां 39 साल की विवाहिता आरती ने अपने ही रिश्ते के देवर 21 वर्षीय ललित के साथ गन्ने के खेत में ज़हर खाकर अपनी जान दे दी।

दोनों की खेत में मिली लाश

दीपावली के दिन गांव में खुशियों की जगह मातम पसरा रहा। किसी के घर दिया नहीं जला। बताया जा रहा है कि मृत महिला आरती दो बच्चों की मां थी। आरती की एक 10 साल की बेटी और 7 साल का बेटा है। दोनों मासूम अब हमेशा के लिए मां की ममता से दूर हो गए। बताया जा रहा है कि आरती और ललित के बीच पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

READ MORE: सोशल मीडिया पर अखिलेश को लोगों ने दिखाया आईना, कहा ‘रामभक्तों के खून से रंगे हैं सपा के हाथ

ग्रामीणों ने बताया कि एक अक्टूबर को दोनों घर से भाग गए थे, लेकिन पुलिस दबाव में 15 अक्टूबर को थाने पहुंचे थे।परिवार और समाज के तानों के बीच शायद ये रिश्ता सांस नहीं ले सका और आखिरकार दोनों ने वही रास्ता चुना, जहां लौटना मुमकिन नहीं था। कहानी अधूरी रह गई… पर दर्द गहरा छोड़ गई।