लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आत्यिनाथ शामिल हुए.
इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि जब हमने 4 साल पहले सरकार की सत्ता संभाली थी, तब कानून व्यवस्था भ्रष्टाचार समेत तमाम मुद्दे प्रबल थे. अर्थव्यवस्था के मुद्दे महत्वपूर्ण रूप से शामिल सभी मामलों में पहले 3 पायदान पर कहीं नहीं टिकते थे. यह वही उत्तर प्रदेश है, जो 4 साल पहले देश के किसान योजना में भी पायदान पर नहीं था.
इसे भी पढ़ें – जौनपुर में लगभग 20 करोड़ की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2017 से जो कार्य प्रारंभ किया प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, किसान सम्मान योजना ऐसी सभी योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन किया है. हमने सभी क्षेत्रों में व्यापक प्रदर्शन करके दिखाएं, विगत 4 वर्षों में कोई दंगा नही हुआ, बल्कि पहले से जो नहीं हो पाता था सालों में अब सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण से मनाया.
VIDEO: नोरा फतेही की मम्मी ने फेंक कर मारी ‘चप्पल’, नोरा कर रही थी ऐसा डांस…
Posted by Lallu Ram on Thursday, 18 March 2021
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अपराधी दूसरे प्रदेशों में छुपकर के जान बचाने की भीख मांग रहे हैं. उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य पर्यटन पुलिस रिफॉर्म क्षेत्रों में हमने बेहतर कार्य किया. कमिश्नर प्रणाली लागू किया, सभी थानों में महिला हेल्पडेस्क स्थापित किया. आजादी के बाद जो मूलभूत सुविधाएं थी, वह प्रदेश के कई ऐसे गांव थे, जहां सभी सुविधाएं नहीं पहुंची पाती थी. जैसे ही हमारी सरकार बनी हमने सबसे पहले प्रदेश के वन्य गांवों को राजस्व गांवों में बदलने व मुसहर गांव को सरकारी सुविधाएं दिलाने समेत सभी सुविधाओं और योजनाओं से आच्छादित कराया.
इसे भी पढ़ें – UP: इस शहर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर रोक
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मंच पर रहे मौजूद.